October 5, 2025 21:07:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पैसा दुगुना करने के नाम पर जालसाज ने लगाया लाखों की चपत

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पैसा दुगुना करने के नाम पर जालसाज ने लगाया लाखों की चपत
आरोपी खुद को बताता है अधिवक्ता पुत्र बीजेपी का नेता
पीड़ित के साथ किया ठगी, अब जान से मारने की दे रहा है धमकी
डिजिटल मोदी इंडिया के नाम पर ठगे 32 हजार रुपये

वाराणसी। बाइक का पंचर बनाकर अपने परिजनों का जीवकोपार्जन करने वाले मोहम्मद गुफरान कुरैशी पुत्र बाबू से एक जालसाज ने अपने चंगुल में फांसकर लाखों रुपए का चपत लगाने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित गुफरान जब भी जौनपुर के मूल निवासी और जलालपुर (जौनपुर) वार्ड नम्बर 65 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका जालसाज पवन तनय मिश्रा वर्तमान हाल पता थाना फूलपुर ग्राम एवं पोस्ट गड़खरा से अपने दिए गए लाखो रुपये की मांग कर रहा है तो आरोपी उसे रुपये को भूल जाने और नही तो बुरा अंजाम भुगतने के साथ ही जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। खास बात तो यह है की पूरा मामला वर्ष 2019 का है, पूरा प्रकरण पुलिस के संज्ञान में भी है, प्राथमिकी भी दर्ज है लेकिन बावजूद इसके पीड़ित न्याय के लिये दर- दर भटकने को मजबूर है। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र नदेसर में वर्षो से साइकिल, बाइक की पंचर बनाकर अपने परिजनों की जीविका चलाने वाले मोहम्मद गुफरान कुरैशी का जालसाज पवन तनय मिश्रा पुत्र उदयभान मिश्रा , ग्राम एवं पोस्ट गड़खरा, थाना- फूलपुर मोबाइल नम्बर 9565864675 की मुलाकात बाइक पंचर बनवाने के दौरान हुई थी। मूल रूप से थाना आदमपुर क्षेत्र के बहेलियां टोला निवासी मोहम्मद गुफरान ने बताया कि तनय मिश्रा ने खुद को अधिवक्ता उदयभान मिश्रा का पुत्र और बीजेपी का नेता बताया और कहा कि वह कई व्यवसायिक कम्पनियों जैसे हैलो राइड, इंफीनीडी वल्ड, डिजिटल मोदी इंडिया आदि में काम करता है। कम्पनियां अपने यहां पैसा लगवाती है और पैसा लगाने वाले को स्कीम के तहत कुछ ही दिनों में काफी मुनाफा देती हैं। इसी लालच और जान पहचान होने के कारण विश्वासघात से मेरी मजबूरी और परेशानी का फायदा उठाते हुए खुद गारंटर बनकर मुझे बहला फुसलाकर और जल्द ही धन दुगुना कराने का आश्वासन देकर पवन तनय मिश्रा ने मेरी बहन की शादी के लिए जुटाकर रखा गया पैसा हैलो राइड में 1 लाख 83 हजार, इंफीनीडी वल्ड में 1 लाख 83 हजार और डिजिटल मोदी इंडिया में 32 हजार रुपये जबरन लगवा दिया। पीड़ित गुफरान ने आरोपी पवन तनय मिश्रा पर यह भी आरोप लगाया है कि वह जब भी उससे अपना पैसा माँग रहा है तो वह उसके साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज कर रहा है और उसे आतंकी बताकर फर्जी मुकदमें में फंसाने और पाकिस्तानी बताकर जेल भेजवा देने की भी धमकी दे रहा है। इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार काफी डरा-सहमा है और बिखर गया है। जो गुफरान कभी नदेसर में पंचर बनाने की अपनी दुकान चलाता था आज वह बेरोजगार होकर न्याय और अपने पैसो की वापसी के लिये दर-दर भटक रहा है। जबकि आरोपी बेख़ौफ़ खुलेआम घूमकर अन्य लाचार, बेबस लोगों को अपने जालसाजी में फंसाकर मोटी कमाई करने में लगा हुआ है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें