विशप अकादमी के अध्यापक पर छात्र को बेरहमी से पिटाई करने पर परिजन ने थाने में दी तहरीर
1 min read
महराजगंज,जनपद के नगर में स्थित बिशप अकादमी के अध्यापक पर 9 वर्षीय कक्षा 4 के छात्र को बेरहमी से पीटने का परिजन ने आरोप लगाया है। बच्चे के अभिभावक ने स्थानीय जेल चौकी पर शिकायती पत्र देकर उक्त अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। आरोप है कि कि बिशप अकादमी के अध्यापक अनुज मणि त्रिपाठी ने कक्षा 4 के छात्र गौरांग मिश्रा पुत्र सत्येंद्र कुमार मिश्रा को बेरहमी से पीट डाला छात्र रोते हुए घर पहुंचा वहां वह बेहोश हो गया। होश आने पर अपनी मां को अध्यापक द्वारा बुरी तरह पीटने की बात बताया।
छात्र के पिता ने निकटतम पुलिस चौकी पर तहरीर देकर बताया कि छात्र को अंदरूनी चोटें आई हुई हैं और इसका मेडिकल कराकर आरोपी अध्यापक पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की करने की मांग किया।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS
