मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अमन चैन व मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अमन चैन व मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
जमील, प्रभाष व आनंद जी ने दी मुबारकबाद
शंकरगढ़(प्रयागराज) शंकरगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार सादगी पूर्वक मनाया गया । मुस्लिम समाज के लोगों ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के परिपालन कर ईद की नमाज अदा की । इसके साथ ही शंकरगढ़ कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क की अमन व सलामती के लिए दुआ मांगी । वही शंकरगढ़ कस्बे स्थित ईदगाह पर सुबह से ही शंकरगढ़ पुलिस मुस्तैद रही । कोरोना महामारी से शीघ्र निजात मिले व देश में अमन – चैन की भी दुआ मांगी गई । आपसी भाई चारे का होता है पर्व ईद के पावन पर्व पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा ईद की नमाज पढ़ने के बाद सभी लोगों से आपसी मन मुटाव भुलाकर एक – दूसरे के गले लग कर मुबारकबाद दी जाती है । आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए सभी से मिलते हैं । एक दूसरे के घरों में पहुंचकर मीठी सेवइयां खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं । *इन्होंने दी बधाई* अपना दल एस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शंकरगढ़ प्रथम से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद जमील खान ने कहा कि प्रेम ,खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन मे अपार खुशियां लाए ,दिलो में प्यार बढ़ाए ,अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो यहीं शुभकामनाएं हैं हमारी । साथ ही साथ पूर्व प्रत्याशी ग्राम पंचायत पगुवार व अपना दल एस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभाष सिंह पटेल व अपना दल एस के सक्रिय वरिष्ठ नेता आनंद जी राठौर ( प्रबंधक ) ने शंकरगढ़ क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने में एक महीने तक मुस्लिम श्रद्धालु रोजा रखते हैं और अपने मजहब में सिखाए गए ईमान का पालन करते हैं । ईद का त्यौहार सामाजिक भाईचारे और समरसता का पर्व है । और शंकरगढ़ के सभी क्षेत्र वासियों को ईद की मुबारकबाद बाद । शंकरगढ़ के कंचनपुर लौंद खुर्द मुस्लिम समुदाय के शरीफ खान सलीम खान ,शाहआलम ,मो. चाँद ,याकूम खान ,कलीम इस्लाम हुसैन ,बच्चा मियां ,कोमल , यासीन ,बाबा मुंनौबर ,बबलू मेराज ,शादाब ,शमी ,उमर समीम ,पिंटू ,शाखा ,वसीम ,ननका ,सोंने ,समशेर आदि सहित सैकड़ो लोगों ने दी ईद की मुबारकबाद ।
