एक वृक्ष सौ पुत्र समान को चरितार्थ कर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
1 min readमहराजगंज, पनीयरा ब्लॉक अंतर्गत आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इमारती , शोभायमान पेड़ों सागौन ,नीम , यूकेलिप्टस , शहतूत , इमली के लगभग पचास पौधे लगाने में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया बच्चों ने अपने द्वारा रोपित पेड़ों को गोद लिया एवं उन्हें बचाने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ,शिवचरन , रामभवन ,जयकरन , मुहम्मदीन एवं कृषि विभाग से किसान सहायक प्रदीप कुमार , विद्यालय परिवार से प्रमोद कुमार पटेल , कैलाश गुप्त , नागेन्द्र चौहान , जयप्रकाश गौतम , यासमीन जहां , बालकरन , संदीप कुमार शर्मा , शम्स तबरेज , अजीत प्रताप सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे । प्रधानाध्यापक ने अन्त में छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण से होने वाले लाभ को विस्तार से बताया , प्रदूषण से होने वाले भयावह दुष्परिणाम से कैसे बचा जा सकता है खूब रोचक ढंग से कैलाश गुप्त ने बताया ,जिसे सुनकर बच्चों ने अपने जीवन में अपनाने का वचन दिया।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह