योजनाबद्ध तरीके से डकैती करने वाले गिरोह का थाना थरवई ने किया पर्दाफाश
1 min read
प्रयागराज, थाना थरवई
04, May, 2022
थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे / डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़। 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल रवाना। कुल 07 कुख्यात डकैत घायल / गिरफ़्तार
योजनाबद्ध तरीक़े से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (INTER STATE GANG) का हुआ पर्दाफ़ाश
उपरोक्त अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल- गिरफ़्तार 07 बदमाशों में से 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो कर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया है।
जनपद में घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण दो घटनाओं का हुआ है सफल अनावरण- शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी में दिनांक 21/22 नवम्बर 2021 को घटित 4 लोगों की हत्या और डकैती, तथा थाना क्षेत्र थरवई के खेवराज पुर में दिनांक 22/23 अप्रैल 2022 को घटित 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ है। विस्तृत विवरण से शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा…
