विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत।

विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत।
मेजा, प्रयागराज । मेजा तहसील अंर्तगत सोरांव गांव में 11 हजार वोल्टेज के विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश प्रसाद शुक्ल पूर्व प्रधान खानपुर की दो भैंस हैं, जिसे सोरांव गांव निवासी केशी भारतीया को आधे हिस्से पर दिया था। गुरुवार सुबह केशी भारतीया दोनों भैंस चराने के लिए प्रतिदिन की तरह खेतों में चरने के लिए छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि बुधवार रात में अज्ञात चोरों द्वारा 11 हजार वोल्टेज तार का लोहे का पोल काट ले जाने से तार जमीन पर गिर गया। करंट प्रवाहित होने से गेहूं के खेत में जगह जगह आग से झुलस गया है। वहीं उसकी चपेट मे आने से दो भैंसों की मौत हो गई। उक्त विद्युत तार सोरांव गांव से बकचूंदा गांव में गया है। सूचना पर लाइनमैन मौके पर पहुंच कर विद्युत विभाग के अधिकारी को सूचना दिया । निरीक्षण के लिए आने वाले हैं।