15अगस्त का स्वतंत्रता दिवस समारोह झंडा रोहण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया
1 min readमहराजगंज, आज सदर तहसील महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा दरौली ग्राम सभा में पंचायत भवन से लेकर विद्यालय अमृत सरोवर धार्मिक ऐतिहासिक9 स्थलों पर झंडारोहण राष्ट्रीय गान सहित किया गया ।अमृत सरोवर पर ग्राम प्रधान ने वृक्षारोपण भी किए।इस मौके पर प्रधान पति रमाकांत,पूर्व प्रधान राधारमण जैसवाल,जनार्दन वर्मा ,नाथू प्रसाद गुप्त,पूर्व धर्म गुरु गौरी शंकर पाण्डे,घनश्याम जयसवाल,रामप्रित वर्मा, चंद्रिका गुप्ता,दिलजन खान,आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में शहीद सुखराज चौधरी मेमोरीयल विद्यालय ग्राम विशुनपुर गबड़ुआ में ध्वजारोहण मनोज कुमार चौधरी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया। एवं शहीद स्मारक स्थल ग्राम विशुनपुर गबड़ुआ पोस्ट बेलवा टिकर क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास खंड घुघली जनपद महराजगंज शहीद आश्रीत बिरेंद्र चौधरी ने किया। जिसमें योगेन्द्र चौधरी, श्रीभागवत प्रजापति,राजू , सुरेन्द्र चौधरी,इजरायल, मोती आदि गणमान्य लोग एवं अधिक से अधिक लोग उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह