15अगस्त के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकला 100फिट लंबा झंडा
1 min readमहराजगंज,आज 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त सेनानी श्रीपति दास जी थे ।विशिष्ट अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर कुमार जी के आगमन पर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने घोष बैण्ड के साथ,कलर पार्टी के बच्चे ध्वजारोहण स्थल तक ले गये। जहां श्रीपति दास जी के द्वारा ध्वजारोहण रोहण किया गया । उसी स्थल पर बी ईओ के द्वारा सेनानी का जिन्होंने 1961में चीन के साथ एवं 1965मे़ पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ा था उनको बैज व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी का बैज व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। ए आर पी महेंद्र कुमार चौहान जी का स्वागत बैज व तिरंगा साल देकर स्वागत किया। इसी के भब्य तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ बीईओ पनियरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर साथ साथ यात्रा में चलना शुरू किया । इस तिरंगा यात्रा में दो ट्रैक्टर ट्राली पर बहुत ही मनमोहक झांकी वीर बलिदानी के प्रति रुप बनाएं गये चल रहे थे ।इस तिरंगा यात्रा का राष्ट्रीय ध्वज लगभग 100 फीट लम्बा था को लेकर अति उत्साहित बच्चे बच्चियां , गांव कुछ उत्साही युवा महिला तिरंगा थामे चल रहे थी ।जो बहुत ही मनमोहक था ।यह यात्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के परिसर से सड़क से होते हुए टेढ़वा जड़ार तक गयी वहां से वापस विद्यालय परिसर तक आकर समाप्त किया। इसी दौरान ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल व खण्ड विकास अधिकारी ,यस आर जी के यम पटेल , लवकुश वर्मा , सत्यप्रकाश वर्मा जी आगमन का आगमन हुआ ।जिनका यथोचित स्वागत शिक्षकों के द्वारा किया गया। इसके उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सायं 4.30 तक चलता रहा ।दर्शक दीर्घा में बैठे लोग बड़े ही उत्साह के साथ बैठे आनन्द विभोर हो देख रहे थे ।इस कार्यक्रम का संचालन उत्साही शिक्षक कैलाश गुप्त ने किया बच्चों को सजाने संवारने का काम प्रधानाध्यापक नागेन्द्र व शम्स तबरेज ने किया ,अनुशासन व्यवस्था अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा बखूबी निभाया बच्चों के इस कार्यक्रम यासमीन जहां ,जय प्रकाश गौतम , अजीत प्रताप सिंह बालकरन गौतम प्रशिक्षु शिक्षक ,सुमन पटेल , राजेश कुमार अविनेश कुमार , शिवचरन प्रसाद , जयप्रकाश गुप्ता , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सहित बहुत लोग उपस्थित थे ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह