बाड़मेर पुलिस ने फरार हार्डकोर अपराधी तस्कर विरधाराम को किया गिरफ्तार, एक लग्जरी वाहन जब्त
1 min read
बाड़मेर पुलिस ने फरार हार्डकोर अपराधी तस्कर विरधाराम को किया गिरफ्तार, एक लग्जरी वाहन जब्त
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की रिपोर्ट
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, वृताधिकारी आनंद सिंह वृत बाडमेर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली थानाधिकारी निरीक्षण पुलिस गंगाराम ने मय पुलिस टीम व जिला स्पेशल टीम के साथ कार्यवाही कर फरार हार्डकोर एंव वांछित अपराधी विरधाराम जाति जाट निवासी गालाबेरी, शिवकर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता की अर्जित
पुलिस कार्यवाही – हार्डकोर एवं वांछित अपराधी विरधाराम जाट पुलिस थाना निम्बाहेड़ा सदर एंव पुलिस थाना मंगलवाड़ जिला चितौड़गढ़ एंव पुलिस थाना नीमच, मध्यप्रदेश में अवैध डोडा पोस्त एंव अफीम तस्करी के प्रकरणों में वांछित अपराधी एवं पुलिस थाना सदर बाड़मेर का हार्डकोर अपराधी होने पर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला स्पेशल पुलिस टीम बाड़मेर के सदस्यों की टीम गठित कर हार्डकोर वांछित अपराधी को दस्तयाब करने का दिया निर्देश, जिसपर गठित टीम ने आसूचना संकलन, परम्परागत मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने हार्डकोर अपराधी विरधाराम को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता की हासिल, पुलिस ने हार्डकोर अपराधी के कब्जे से एक लग्जरी क्रेटा वाहन को किया जब्त
हार्डकोर अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड – हार्डकोर अपराधी आले दर्जे का बदमाश एंव तस्कर है जिसके खिलाफ अब तक कुल दर्ज 10 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। अपराधी पुलिस थाना निम्बाहेड़ा सदर एंव पुलिस थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ एंव पुलिस थाना नीमच, मध्यप्रदेश में कई सालों से फरार चल रहा है। उक्त हार्डकोर अपराधी वर्ष 2017 से लगातार फरार चल रहा है एंव अवैध डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम पता- विरधाराम सियोल पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी गालाबेरी, शिवकर पुलिस थाना सदर बाड़मेर के उक्त हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल निम्बसिंह, शिवरतन जिला स्पेशल टीम बाड़मेर का विशेष योगदान रहा।