सुरक्षा सखी बैठक में महिला व नाबालिग के विरुद्ध अपराध मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के बारे में विस्तार से दी जानकारी
1 min read
सुरक्षा सखी बैठक में महिला व नाबालिग के विरुद्ध अपराध मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के बारे में विस्तार से दी जानकारी
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले मे महिलाओ के विरुद्ध अपराध रोकथाम हेतु कल 20 अगस्त को बाड़मेर थाना कोतवाली पर बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, बाड़मेर वृताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति मे आयोजित सुरक्षा सखी बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, वृताधिकारी वृत बाडमेर ने सुरक्षा सखियों को महिला व नाबालिग के विरुद्ध होने वाले अपराध के संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए उक्त अपराधों की रोकथाम व त्वरित न्याय हेतु पुलिस बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी, एंटी रोमियो स्कॉव्यड व महिला पुलिस कांस्टेबल के नम्बर सुरक्षा सखियों को उपलब्ध करवाया गया, बैठक में समय पर सुचना देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई, वर्तमान मे संचालित ऑपरेशन गरिमा के बारे मे भी जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ मनचले व्यक्तियो के विरुद्ध समय पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। जिससे अपराधियो के विरूद्व तुरन्त ठोस कानूनी कार्यवाही की जा सके।
बैठक के दौरान नाबालिग के साथ होने वाले अपराधों व उसकी सहमती के संबंध मे सुरक्षा सखियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त सुरक्षा सखी बैठक मे श्रीमती पीकी राजपूत, लीला, दरिया खत्री, निशा, रक्षिता, सोनू, सहित कुल 15 महिलाओ ने बैठक मे लिया भाग ।