कांग्रेस का यूथ जोड़ों बूथ जोड़ो अभियान, सरकार की योजनाओ को आमजन में पहुंचाकर युवा अपने बूथ को मजबूती प्रदान करे :- मदन प्रजापत
1 min read
कांग्रेस का यूथ जोड़ों बूथ जोड़ो अभियान, सरकार की योजनाओ को आमजन में पहुंचाकर युवा अपने बूथ को मजबूती प्रदान करे :- मदन प्रजापत
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने युवाओं को किया संबोधित
बालोतरा जिला युवा कांग्रेस का यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम रत्नेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेश कुमार माली के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान युवा कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह सांखला ने बताया की यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक बूथ के युवाओं को आगामी विधानसभा चुनावों तक प्रत्येक बूथ स्तर पर युवाओं की टीम गठित कर राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अपने बूथ को मजबूती प्रदान करेंगे।वही विधायक मदन प्रजापत ने बताया की युवा की हर पार्टी के कर्णधार है ।आप युवा जिम्मेदारी से बूथ स्तर पर आगामी चुनाव में डोर टू डोर राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का कार्य कर विधानसभा में मजबूती प्रदान करेंगे।ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन,पूर्व सभापति रतन खत्री,पार्षद प्रतिनिधि राजीव पंवार,जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र जाटोल,सिवाना विधानसभा अध्यक्ष धीरज गुर्जर,जिला महासचिव गनी मोहम्मद,उपाध्यक्ष सुरेश कुमार माली,महासचिव सलीम खिलेरी,सचिव राजेंद्र जीनगर,छात्र नेता गिरधारी लाल चौधरी, मुकेश बारूपाल, ओम गर्ग, भरत गर्ग,हरीश घारू,अब्दुल करीम,मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने युवाओं को संबोधित किया।
उपाध्यक्ष सुरेश कुमार माली ने बताया की आगमी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को प्रत्येक बूथ पर गांव गांव जाकर टेंट लगाकर योजनाओं को आम जन तक पहुंचा का कार्य को मजबूती प्रदान करेंगे।इस कार्यक्रम में प्रकाश रेवाड़ा,सुरेश बोस,ललित,जगदीश गहडवाल,नरपत रेवाड़ा,सुरेश प्रजापत,राजेश गौड़,राजू चौधरी,प्रवीण चौधरी,नेमा राम,हीराराम मकवाना,माणक देवपाल,किशन गहलोत उम्मेद धतरवाल,भावेश गहलोत,अभिषेक माली कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।राजूराम गोल ने मंच संचालन किया।