वाराणसी:महापौर ने किया वरुणापार जोन क्षेत्र का निरीक्षण

जिला वाराणसी:महापौर ने किया वरुणापार जोन क्षेत्र का निरीक्षण
वाराणसी आज प्रातः 9:00 बजे वाराणसी के माहापौर श्रीमती मृदुला जयसवाल जी द्वारा वार्ड नंबर 6 सरनौली में 14 वा वित्त आयोग से अशोकपुरम कॉलोनी में 120 लाख एवं बजरंग नगर कॉलोनी में 25 लाख रुपए की धनराशि से सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बजरंग नगर कॉलोनी में कुछ स्थानों पर शिविर के चेंबर खुले एवं क्षति ग्रस्त पाए गए। जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु जल कल के लिए इंजीनियर को निर्देश दिया गया। साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क पर निर्माणाधीन मकानों को मलबे गिरे पाए गए। जिससे तत्काल साफ कराने हेतु क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया गया। वाई में प्राचीन तालाब के सुंदरीकरण का कार्य अधूरे में है कुंड में जल भरवाने की आवश्यकता है तली दिख रही है। कुंड के पास वाली गल गली में इंटरलॉकिंग का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसे अभिलेख पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया ।एवं बजरंग नगर बिहार कॉलोनी में सूचित सफाई व्यवस्था कराने के द्वारा संबंधित अधिकारी को नियमित सफाई कराने हेतु निर्देश दिया । मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी