कैलाशवासी श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ

कैलाशवासी श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ
प्रयागराज: कैलाशवासी पूज्य गुरुदेव भगवान श्रीश्री 1008 श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की पुण्य स्मरण बेला एवं समाधि पूजन के पावन अवसर पर बाघंबरी मठ में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 28 सितंबर गुरुवार को शाम पांच बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।
बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की स्मरण बेला के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। 29 सितंबर शुक्रवार को सुबह चार से आठ बजे तक लघु रुद्राभिषेक होगा।
101 वेदपाठी ब्रह्मचारी ब्राह्मणों की ओर से रुद्दााभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद श्रंगार दर्शन सुबह दस से 11 बजे तक और समाधि पूजन एवं अभिषेक अर्चन होगा। इसके बाद भंडारा होगा। वहीं एक दिन पहले 28 सितंबर को शाम पांच बजे अजय याज्ञिक की ओर से सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा। वहीं, सुंदरकांड से पहले अनंत चर्तुदशी के अवसर पर मठ में विष्णु सहस्त्र हवन होगा।