क्रांति कारी शहीद, ए, आजम सरदार भगत सिंह का मना जयंती
1 min read
क्रांति कारी शहीद, ए, आजम सरदार भगत सिंह का मना जयंती l
डीडीयू नगर l शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर महान क्रांतिकारी , युवाओं के प्रेरणास्त्रोत , शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह का जयंती मनाया गया। इस दौरान उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया ।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही, वीरता के पर्याय शहीद भगत सिंह जी देश के युवाओं में स्वाधीनता की भावना जागृत करने के लिये अपने प्राण अर्पित कर दिये ।प्रगतिशील विचारधारा और क्रान्ति के प्रबल समर्थक शहीद भगत सिंह में देशप्रेम की भावना कूट-कूटकर भरी थी।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा भगत सिंह आज़ादी के लिए अपनी जान देने वाले नौजवान शहीदों में अग्रणी थे, हँसते हुए फंदे को अपने गले में डालने के कारण ही भगत सिंह को शहीद ए आज़म का दर्जा दिया गया। उन्होंने आज़ादी के दौरान इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा दिया था, जो आज भी प्रासंगिक है । ब्रिटिश अधिकारी के हत्या के जुर्म में २३ मार्च १९३१ को सुखदेव , राजगुरु के साथ भगत सिंह को फाँसी दे दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, दशरथ चौहान, विजय कुमार गुप्ता, सतपाल सिंह, नेहाल अख्तर, तारिक अब्बास, प्रमोद मौर्य, मोहन गुप्ता,अनील कुमार, सेवालाल, रमेश सिंह, रामआश्रय शर्मा, शाबिर राईन, दिपक गुप्ता, अंशुपति त्रिपाठी, सोनू सोनकर,सेवालाल मेंहदी हैदर,लल्लन राम,अलियार गुप्ता, संतोष चौहान, विकास रावत आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Ain भारत news हंसराज शर्मा
M,g,s