स्वच्छता संबंधी श्रमदान कर समाज व गांव को स्वच्छबनाने का संकल्प लिये ग्रामीण
1 min readमहाराजगंज, विकास खंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा घघरुआ खंडेसर में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के तहत ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय कब्रिस्तान के गेट के सामने सफाई कर बड़ा संदेश दिया और यह संकल्प लिया की गांव स्वक्ष सफसूथरा रहेगा। साथ ही इस अभियान को निरंतर चलने का भी संकल्प लिया गया ।उक्त मौके पर ग्राम प्रधान चतुरभुजा सिंह पंचायत सहायक मिताली सिंह सफाई कर्मी ब्रह्मानंद ग्रामीण मलखा कनौजिया भोला चौहान मेराज अंसारी गंगेश कुमार बृजेश कुमार संतोष नंदलाल जगदीश लफ़रुद्दीन विट्ठल प्रसाद आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AiN भारत कैलाश सिंह