ससुराल से लौट रहे युवक की बड़गड़ी के पास मिली लाश राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन
1 min read
ससुराल से लौट रहे युवक की बड़गड़ी के पास मिली लाश राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन
AiN भारत न्यूज संवाददाता सतीश कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज। जनपद के यमुनापार थाना लालापुर अंतर्गत गोलैहया ग्राम सभा का बताया गया सत्यम रैदास पुत्र बबलू रैदास उम्र 23 वर्ष ग्राम सभा गोलैहैया का रहने वाला है। वह अपने ससुराल गया था 01-10-23 रात को लगभग बारह बजे अपने घर
गोलैहैया लौटते समय बड़गड़ी ग्राम सभा जो थाना शंकरगढ़ सीमा में लगता है वहीं एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई। एक साल पहले ही सत्यम की शादी हुई थी। उनके साथ उनका चाचा का लड़का पुन्नू पुत्र रमेश उम्र
12 वर्ष साथ में था उसे गंभीर हालत में उसे सद्गुरु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों के पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान गोलैहैया द्वारा लालपुर थाना को सूचित किया गया सूचना पर एस एच ओ अजय कुमार मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।