तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले शोहदे को छुड़ाने के लिए भेलूपुर थाने पर नामचीनो का जमावडा
1 min read
जनपद वाराणासी-तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले शोहदे को छुड़ाने के लिए भेलूपुर थाने पर नामचीनो का जमावडा
नाबालिक लड़की के परिजनो को दी जा रही है धमकी
14 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि एक सिरफिरे ने उसका स्कूल जाना भी दुभर कर दिया था कभी रास्ता रोकता तो कभी फब्तियां कसता विरोध करने पर उसने चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी
डरे सहमे परिजनो ने इस बाबत महमूरगंज चौकी प्रभारी से शिकायत की
तुरँत एक्शन में आए उप निरीक्षक नीरज ओझा ने तत्काल कर्यवाही करते हुए सिरफिरे को पकड़ कर थाने ले आएं
अब नाबालिग लड़की के परिजनो का कहना है कि एक तरफ उन्हें स्थानीय बदमाशों द्वारा धमकी दी जा रही वही थाना भेलूपुर कुछ नेताओं के दबाव में मुकदमा लिख़ने में आनाकानी कर रहा है