चारों तरफ भक्ति में डूबे लोग कहानी रामायण तो कहीं सुंदरकांड पाठ का किया जा रहा आयोजन
1 min read
चारों तरफ भक्ति में डूबे लोग कहानी रामायण तो कहीं सुंदरकांड पाठ का किया जा रहा आयोजन
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी
लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा सोनवै में गणपति विसर्जन के बाद सुंदरकांड का किया गया आयोजन गांव में इस समय जिस तरह से लोग भक्ति में डूबे हैं हर तरफ कहीं रामायण तो कहीं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाता है उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है गांव के महानुभावों द्वारा सुंदरकांड आयोजन किया गया सुंदरकांड में उपस्थित महान भक्त पंडित लक्ष्मीकांत द्विवेदी के यहां सुंदरकांड का आयोजन किया गया प्रयागराज रामायण में प्रथम प्रवक्ता आचार्य पंडित प्रकाश मिश्रा जी समस्त मंडली करता नीरज दुबे राजू दुबे अंकित शिवम पत्रकार सतीश कुमार द्विवेदी प्रधान भोला गर्ग विनीत दुबे आदि लोग मौजूद रहे