मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सचिव अपनी अपनी पंचायत द्वारा कलश लेकर धूमधाम धूमधाम से विकासखंड शंकरगढ़ पहुंचे।
1 min read
सोनवै लालापुर जिला प्रयागराज
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सचिव अपनी अपनी पंचायत द्वारा कलश लेकर धूमधाम धूमधाम से विकासखंड शंकरगढ़ पहुंचे।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लाला पुर जिला प्रयागराज
ख़बर भी असर भी 7897326516
विकासखंड शंकरगढ़ अभियान चलाया गया हमारी माटी मेरा देश तहत ग्राम प्रधान सोनवै दुर्गेश कुमारी पति महेंद्र गांव सभा से माटी लेकर बाजा से धूमधाम से शंकरगढ़ ब्लॉक पहुंचे सफाई कर्मी राम लखन ग्राम सेवा के चदभान यादव आदि लोग मौजूद रहे सरकार के आदेश पर विकास खंड अधिकारी शंकरगढ़ के आदेश पर सचिव शशिकांत पाटेल द्वारा संचालित ग्राम प्रधानों को मेरा देश मेरा माटी तहत गांव से माटी लेकर विकासखंड शंकरगढ़ आदेश दिया गया गांव के प्रधान दुर्गेश कुमारी पति महेंद्र द्वारा ग्राम सभा से माटी लेकर उल्लास के साथ शंकरगढ़ ब्लाक जिला प्रयागराज पहुंचे