
सृष्टि सेवा संस्थान महाराजगंज के तत्वावधान में आज दिनांक 11-10-2023 दिन बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर खुर्द मिठौरा ब्लॉक एवम ग्राम पंचायत कुइया कंचनपुर में रोशन तारा किशोर किशोरियों के साथ, एडल्ट ग्रुप के साथ बैठक कर अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जो बालअधिकार, हक,स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक भेदभाव, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पारंपरिक, गैर पारंपरिक सरकारी टोल फ्री नंबर112,1090,181,1098
आदि के मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर खुर्द के प्रधानाध्यापक हिसामुद्दीन अंसारी , कुइया कंचनपुर, एडल्ट ग्रुप के लीडर- लक्ष्मी देवी, मैनावती देवी सरिता देवी माया देवी गीत देवी तथा किशोर किशोरीया और पुरुष भी कार्यक्रम में उपस्थित रही जो उक्त मुद्दों को लेकर सृष्टि सेवा संस्थान कि सामुदायिक विकासकर्ता नीलम गुप्ता ,सरस्वती यादव के द्वारा जन जागरूक किया गया!