
भीरपुर रेलवे स्टेशन पर मिला शव मचा कोहराम.l
करछना प्रयागराज। करछना क्षेत्र के अंतर्गत भीरपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक छात्र ने आत्म हत्या कर के इस दुनिया को अलविदा कह दिया जब इस बात की सूचना भीरपुर बाजार वालों को हुई तो रेलवे स्टेशन पर कोई व्यक्ति गया तो मामला संज्ञान में आया वहाँ उपस्थित लोगों ने मृतक के कोचिंग का आई कार्ड देखा तो पता चला कि मृत छात्र धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरजीत यादव गडैला बसही करछना प्रयागराज के रूप में पहचान हुआ 112नम्बर को सूचना देने के बाद गडैला प्रधान विनय सिंह को सूचना देकर अवगत कराया गया जिससे परिजनों को सूचना मिल जाये! परिजनों ने मौके पहुंचकर शव देखा तो दहाड़ मार कर रोने लगे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे।