सोनवै श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज से
1 min read
//लालापुर सोनवै जिला प्रयागराज//
//गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा//
सोनवै श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज से क्षेत्रवासी करेंगे रसपान
प्रयागराज। जनपद के सोनवै में आज से प्रारंभ होने जा रही है श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ,इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ।
बता दें कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से सोनवै प्रांगण में आयोजित इस कथा सप्ताह में रायबरैली से पधारे परम श्रद्धेय गुरुजी महाराज सन्त जनो के साथ भक्तों को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का रसपान आज से करायेंगे। कथा ब्यास भक्तों को श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के साथ संगीतमय कथा के पहले दिन से श्रीमद्भागवत महापुराण के महात्म्य की कथा बतायेगे।
कलश यात्रा में कस्बे और सुदूर गांवों से सैकड़ों महिलाएं,पुरुष व छोटे छोटे बच्चे आस्था और श्रद्धा के साथ कर रहे प्रतिभाग।
भगवान के इस पावन अवसर पर पधार कर तन,मन,धन,से सहयोग कर पूर्ण के भागीदार बने समस्त देवतुल्य क्षेत्रवासी गण।
भगवंत कथा सुनने वाले आंशा देवी पत्नी स्वर्गीय नमो द्विवेदी
प्रेसक रामचंद्र द्विवेदी
राजू द्विवेदी विनीत अंकित सतीश द्विवेदी अशोक द्विवेदी मुन्ना नीरज द्विवेदी कतले पुटोनी पांडेय शशिकांत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज ख़बर भी असर भी