ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ते अपराध पर लगाएं अंकुश – अष्टभुजा सिंह

ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ते अपराध पर लगाएं अंकुश – अष्टभुजा सिंह
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में बढ़ाएं
जीआरपी थाने का किया गया निरीक्षण
डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच कर जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी कर्मियों से यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराध समीक्षा करते हुए बढते अपराध पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
शनिवार की दोपहर में राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह ने सीओ कुंअर प्रभात सिंह के साथ जीआरपी थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, कारागार, उपस्थिति रजिस्टर,आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेन स्कॉट व्यवस्था, सुरक्षा और अपराध की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन किया। उन्होंने जीआरपी कर्मियों से अपराध पर रोक लगाने के लिए स्टेशन और ट्रेनों में गश्त बढ़ाने और सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने मोबाइल और पर्स चोरी करने वालों पर सतर्क निगाह रखने का निर्देश दिया। कहा कि वे गश्त के दौरान यात्रियों को भी लगातार सतर्क करने का कार्य करते रहे। यदि कोई अपराध होता है तो उसे गंभीरता से लें और रिपोर्ट दर्ज कर उसका समाधान करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह, अवधेश मिश्र, विपिन सिंह, एसआई रामेन्द्र मिश्र, मुन्ना लाल संतोष ओझा, इम्तियाज खां, संदीप राय आदि लोग रहे