आज वाराणसी में राष्ट्रीय एकता दिवस

आज वाराणसी में राष्ट्रीय एकता दिवस
के अवसर पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता,अखंडता तथा सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई तथा इसे सुनिश्चित करने के लिए देश के नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए भी इन्हें प्रेरित किया गया। इसके पश्चात महोदय द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री द्वारा देश के एकीकरण में किए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थें।