
चंदौली/पी डी यू नगर (मुगल सराय)
कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस व पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एंव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व•आचार्य नरेन्द्र देव जी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी सभा में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि आज का दिन तीन महापुरुषों की पावन तिथि है। स्व. इंदिरा जी विश्व की महान नेता थी, उन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 90 हज़ार सैनिकों को आत्मसमर्पण कराकर विश्व के नक़्शे को बदलकर बांग्लादेश बनवा दिया। विदेशी ताकते इंदिरा जी के नाम से काँपा करते थे।उनके शासनकाल में परमाणु परीक्षण हुआ। महान वैज्ञानिक राकेश शर्मा उनके शासन काल में ही चाँद पर पहुँचे थे, परंतु उन्होंने कभी अपना प्रचार नही किया । उनके शासनकाल में ही सर्वप्रथम दुरदर्शन टेलिविज़न देश में आया ।
वही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष स्व. वल्लभ भाई पटेल से अंग्रेज भी भयभीत थे। उन्होंने छोटे छोटे रियासतों को मिलाकर मज़बूत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने भारत – पाकिस्तान युद्ध के समय गृहमंत्री के रूप में देश को महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
कहा कि आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद थे। वे कांग्रेस समाजवादी दल के प्रमुख सिद्धान्तकार थे। विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेन्द्रदेव अध्यापक के रूप में उच्च कोटि के निष्ठावान अध्यापक और महान शिक्षाविद् थे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से बृजेश गुप्ता शाहिद तौसिफ,दयाराम पटेल, विजय गुप्ता,दशरथ चौहान, नेहाल अख्तर बाबू ,संजय मिश्रा,हम्मीर शाह जायसवाल, अनवर सादात, फैयाज अंसारी,मोहन गुप्ता,दिपक गुप्ता,हर्ष गुप्ता, रमेश सिंह,अनील कुमार, सत्तन गुप्ता,रितेश गुप्ता,प्रेेमनाथ जैस, कन्हैया गुप्ता,लल्लन राम, विजय राम, दिलिप राम,मोनू सोनकर,आदि कांग्रेसजन उपस्थित थ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन विजय गुप्ता ने किया।
AIN भारत न्यूज़ हंसराज शर्मा