कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय जयसिंहनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण।
1 min read
कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय जयसिंहनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण।
शहडोल मध्य प्रदेश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता बरतने के निर्देश तहसीलदार जयसिंहनगर को दिए। इस दौरान कलेक्टर तहसील कार्यालय की न्यायालय कक्ष, पंजी कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षों का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने पंजी कक्ष में कार्यालयीन पंजी का भी अवलोकन किया तथा कार्यालयीन अभिलेख को व्यवस्थित ढ़़ंग से रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने के कारण वहाॅ उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यालय में दीमक रोधी व नमीं रोधी रसायनों का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। तहसील परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, शौचालयों को साफ कराकर उपयोग के लिए बनाने का निर्देश दिया।
जन सामान्य के लिए तहसील को सुविधाजनक बनाए जाने, पेयजल, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था कराने व जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश तहसीलदार को दिए। निरीक्षण के दौरान, तहसीलदार जयसिंहनगर अमित मिश्रा तहसीलदार साक्षी गौतम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।