कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की, की समीक्षा ।
1 min read
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की, की समीक्षा ।
शहडोल मध्य प्रदेश
कलेक्टर वंदना वैद्य ने आज तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में तहसील कार्यालय के राजस्व प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार अपने क्षेत्रांतर्गत शिकायतों एवं उनके निराकरण की सम्पूर्ण जानकारी रखें, ताकि किसी भी प्रकरणों के संबंध में चाही गई जानकारियों का संतोषजनक जबाव मिल सकें। बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि, ग्राम स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक की महती भूमिका होती है। इसी प्रकार शिकायती प्रकरणों के निराकरण हेतु नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार भी महत्वपूर्ण होते है, इसलिए प्राथमिक स्तर पर बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे शिकायती प्रकरणों का निराकरण करने में सहूलियत और संख्या में कमी हो।
बैठक में कलेक्टर ने 500 दिन से कम लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने आविवादित नामातंरण, शासकीय भूमि एवं निजी भूमि में अतिक्रमण संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का स्वतः संज्ञान लेकर करें। बैठक में निराकरण हेतु सरल प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी दी। सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन सहित अन्य प्रकरणों का सही समय में निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर नोटिस भी दिया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में नगरीय निकायों के पथ विक्रेताओं संबंधी समस्याओं, नामातंरण, बटवारा की समीक्षा, भू-अर्जन मुआवजा, प्राकृतिक प्रकोप, ओलावृष्टि, अनुकंपा पेंशन, खसरे खतौनी की ऑनलाइन नकल सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकातयों की विस्तार से समीक्षा की। इसी प्रकार सीमाकंन, राजस्व वसूली, पटवारी के कार्यकारी नक्शे पर बंटाकन, नक्शा संशोधन की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली एवं डायवर्शन की वसूली की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में तहसीलदार जयसिंहनगर अमित मिश्रा एवं नायब तहसीलदार साक्षी गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।