गैंग लीडर समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट की हुई कार्रवाई
1 min read
गैंग लीडर समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट की हुई कार्रवाई
डीडीयू नगर।चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर एसपी रेलवे अष्टभुजा सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से बदमाशों पर अंकुश लगेगा।
स्थानीय राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि इसी वर्ष बीस जून को हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-2 के सीट संख्या एक पर यात्रा कर रहे जापानी यात्री का सिंगापुर डॉलर, जापानी येन, दस हजार रुपये भारतीय मुद्रा सहित अन्य सामान चोरी हो गए थे। इसी तरह 25 जून को बाड़मेर एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-वन के सीट संख्या 41 और 42 पर सवार यात्री के दो ट्रॉली बैग चुरा लिए। इसमें लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात रहे। इस मामले में 25 सितंबर को जीआरपी ने गैंग लीडर धीरज सिंह निवासी दुधैला बाजार थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार, गैंग सदस्य शंकर शाह निवासी वार्ड नंंबर 13 शिवहर थाना शिवहर जिला शिवहर, बिहार, उमेश कामत निवासी सुखपुर थाना सुपौल बिहार, और मनोज शाह निवासी रामपुर थाना महुवा जिला बैशाली बिहार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।