May 20, 2024 03:09:26

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सात्त्विक आकाशदीप एवं उसके लाभ

1 min read

सात्त्विक आकाशदीप एवं उसके लाभ !

पहली बार त्रेतायुग में आकाशदीप जलाने का विचार हुआ था । रामराज्याभिषेक के समय श्रीराम के चैतन्य से पावन हुए वायुमंडल का भी स्वागत करने के लिए प्रत्येक घर के सामने आकाशदीप जलाया गया था । घर के द्वार पर टंगे हुए आकाशदीप से घर के आसपास का वायुमंडल शुद्ध होता है । इसीको वास्तु में टंगाने का दूसरा रूप है, नंददीप ! आकाशदीप का मूल आकार कलशसमान होता है । यह मुख्यतः चिकनी मिट्टी का बना होता है । इसके मध्य पर तथा ऊपरी भाग पर गोलाकार रेखा में एक-दो इंच के अंतर पर अनेक गोलाकार छेद होते हैं । इसके भीतर मिट्टी का दीप रखने के लिए स्थान होता है । आकाशदीप आकाश में टंगा होने के कारण, वायुमंडल की एक साथ शुद्धी होती हैं ।

अधिक जानकारी हेतु : https://www.sanatan.org/hindi/a/9780.html

Subscribe to our Telegram Channel and share the link : t.me/SanatanSanstha

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!