डेंगू ने निगल लिया वाराणसी पुलिस का दीवान

डेंगू ने निगल लिया वाराणसी पुलिस का दीवान
वाराणसी थाने पर नियुक्त 2005 बैच के हेड कांस्टेबल गणेश राय(37) का इनफिनिटी अस्पताल अर्दली बाजार में उपचार के दौरान निधन हो गया। मूल रूप से भरौली बलिया के रहने वाले थे। 4 दिन से उपचार चल रहा था। कल प्लेटलेट्स काफी गिर गया था और उसी में जॉन्डिस भी हो गया था। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका !