उत्तर- पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में एक 16 वर्षीय युवक ने मात्र 350/- रूपये लूटने के लिए एक 18 वर्षीय युवक कि चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी उसने सिर से कंधे के बीच चाकू के 60 वार किये, जिससे गर्दन लगभग कट कर अलग हो गई यह हत्यारा पहले भी हत्या कि तीन वारदातों में शामिल रहा है और नाबालिग होने की वजह से छूट गया था हत्या करने के बाद यह आस- पास के लोगों को चुनौती देते हुए और नाचते हुए दिखाई दे रहा है!!!
