November 7, 2025 11:58:38

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें , बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:

सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा; बच्चों और स्टाफ को निकाला गया

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* COP28 की बैठक से पहले बोले पीएम मोदी, भविष्य को आकार देने के लिए साथ खड़े हैं भारत और UAE

*2* BSF स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता

*3* LG सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से पहले यहां से नहीं जाने वाला

*4* एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में कबूली टाइट फाइट, ‘प्लान B’ का भी खुलासा

*5* एग्जिट पोल के अनुमान के बाद भाजपा कांग्रेस की नजरें निर्दलीय उम्मीदवार और छोटे दलों पर टिकी है, जो किंगमेकर की भुमिका में आ सकते हैं, गहलोत सरकार के ताकतवर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्लान बी को खुलकर स्वीकार किया है, कहा कांग्रेस को बहुमत का जादुई आंकड़े तक पार्टी नहीं पहुंच पाई तो भी सरकार बनाने की कोशिश की जाएगी

*6* खाचरियावास ने एक टीवी पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विधायकों को टूट से बचाने के लिए होटल बुक करा रही है? खुद को साफगोई से बोलने वाला बताते हुए कहा, यदि 100-90 के बीच आंकडा आता है, तो होटल और रिसॉर्ट तो बीजेपी कांग्रेस दोनों बुक करा लेगें, यह आंकडा आता है तो हर पार्टी कोशिश करती है कि निर्दलीय और अन्य साथ आए,मेरी आदत है कि मैं खुलकर बात करता हूँ, मगर कांग्रेस की 100 के उपर सिटें आरही है

*7* कांग्रेस या भाजपा, 199 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?, कांटे की टक्कर में फंसी 41 सीटें, संभागवार हर सीट का एनालिसिस करना भी हो रहा है मुश्किल

*8* राजस्थान एग्जिट पोल से ज्यादा CM चेहरे पर कंफ्यूजन, बीजेपी में 5-6 सिम के नामों के बाद ओम बिड़ला भी दावेदारों की रेस में आगे आए

*9* Exit Polls पर बोले संजय राउत, कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए है, सबसे पुरानी पार्टी की जीत इंडिया ब्लॉक की जीत होगी

*10* बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा, बच्चे निकाले गए; डिप्टी CM बोले- यह अफवाह थी

*11* मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी। उन्हें ऐसा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है

*12* कश्मीर की मुगल रोड पर ढाई फीट तकबर्फबारी, हिमाचल की 35 सड़कें बंद; तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

*13* भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर, निफ्टी ने आज अपना रिकॉर्ड तोड़ उपरी स्तर पर कर रहा है कारोबार

जोधपुर : निजी बैंक के अधिकारी पर गबन का आरोप

1 करोड़ से अधिक के गबन का आरोप, बैंक मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, सहायक प्रबंधक आकाश वर्मा पर आरोप, शास्त्री नगर थाने में मुकदमा कराया गया दर्ज

CBSE का 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला, अब बोर्ड परीक्षा में सिर्फ नंबर बताएगा CBSE, अब बोर्ड परीक्षा में कोई डिविजन नहीं होगा: CBSE

प्रदेश में रबी फसल.. ऋणी और गैर ऋणी किसान करा सकेंगे 31 दिसंबर तक फसल बीमा..!!

किसान रबी की फसलों का करवा सकेंगे बीमा,
गेहूं, चना, सरसों और धनिया की फसल के लिए अधिसूचित,
कृषि विभाग के अनुसार ऋणी कृषकों के लिए योजना पूर्णतया स्वैच्छिक, योजना से हटने के लिए ऋणी किसान को प्रस्तुत करना होगा घोषणा पत्र, किसान को अपने संबंधित बैंक में 24 दिसम्बर तक प्रस्तुत करना होगा घोषणा पत्र, ऐसा नहीं करने पर किसान को स्वत: ही योजना में शामिल होना माना जाएगा, बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना 29 दिसंबर तक देना आवश्यक होगा

जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर दिसंबर 23 पेड़ जनवरी की पेंशन नहीं मिलेगी।

जयपुर किशनपोल भाजपा प्रत्याशी चंद्रमनोहर बटवाड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, दीपक रावत ने करवाया संजय सर्किल थाने में मुकदमा, गंगा माता मंदिर से जेवरात गबन करने का आरोप

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान

पश्चिम और उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा चक्रवात, 4 दिसंबर की शाम तक आंध्र प्रदेश-चेन्नई के तट से टकरा सकता है

गुजरात मोरबी दलित पिटाई कांड, कोर्ट ने 6 आरोपियों को भेजा जेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी 20 का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में भारत ने 2 तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 मुकाबला जीता है. जहां भारत आज मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज को 2-2 से बराबर करने के मकसद से मैदान पर उतरेगी.

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं
केक काटकर मनाया सीमा सुरक्षा बल का 59 वां स्थापना दिवस।
बाड़मेर, 01 दिसंबर
सीमा सुरक्षा बल के 59 वें स्थापना दिवस पर बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने अधिकारियांे एवं जवानांे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान केक काटकर बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया गया।
स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने कहा कि जीवन पर्यन्त कर्तव्य के संकल्प के साथ बीएसएफ ने सरहद की हिफाजत के साथ आतंरिक सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाआंे के दौरान बचाव तथा राहत कार्याें मंे सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ हर मोर्चे पर डयूटी के तत्पर रहती है। उन्हांेने स्थापना दिवस पर अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में मुस्तैद बीएसएफ के जवानों का योगदान अतुलनीय है। इससे पहले उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी,जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल एवं लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल ने बीएसएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा। इस दौरान लीफ आर्टिस्ट खेतेश गोयल ने उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी को पीपल के पते पर उकेरी गई सीमा सुरक्षा बल के लोगो वाली तस्वीर भेंट की। उप महानिरीक्षक भट्टी ने स्थापना दिवस पर जवानांे की हौंसला अफजाई के लिए कमल सिंहल एवं उत्कृष्ट आर्ट के लिए खेतेश गोयल का आभार जताया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी। पूरे देश में 59 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

किसी भी बैपरवाह नागरिक को नहीं छोडूंगा, अपनी चपेट में ले लूंगा – एड्स रूपी राक्षस विश्व एड्स दिवस पर विशेष नुक्कड नाटक का 38 वाॕ शो

बाडमेर 01.12.2023
एक बारगी तो सन्नाटा सा छा गया और नन्हे मुन्ने बच्चे में चीख पुकार के बाद भगदड़ मच गई, ऐसा लगा साक्षात राक्षस सामने आ गया, फिर स्कूल की मैडम ने बताया कि ये तो प्रेमसिंह निमो॔ही & अल्का शमा॔ टीम है जो श्रीबाबू सिंह सोलंकी स्मृति समाज साहित्य शोध व सेवा संस्थान लक्ष्मीपुरा बाड़मेर, हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह युवा क्लब, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, जनसेवा समिति नुक्कड़ टीम द्वारा रामूबाई स्कूल नेहरू नगर में एड्स एक बीमारी सावधानी से भगानी का 38 वाॕ शो प्रस्तुत कर रहे है, नुक्कड़ नाटक’ एड्स एक बीमारी, जागरूकता से भगानी के रंगकमी॔ राक्षस प्रेम सिंह निमो॔ही, डॉक्टर अल्का शमा॔, राणाराम गोयल ‘अभि’, हरिश राजा, मनोहर कॕवर परिहार ने रंगकम॔ कर एडस फैलने के कारण व बचाव के तरीके बताये, जिसे देखकर उपस्थित दश॔को को अचम्भे में डालकर सोचने को मजबूर कर दिया, संवाद व निदे॔शक प्रेम सिंह निमो॔ही आत्महत्या रोको, जीवन है अनमोल परिकल्पना श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित उपअधीक्षक पुलिस,बाड़मेर लेखक निदे॔शक – प्रेम सिंह निमो॔ही, डॉक्टर अल्का शमा॔, राणाराम गोयल ‘अभि’ हरिश राजा, मनोहर कॕवर परिहार ने अभिनीत किया, नेहरूनगर स्कूल प्रिन्सीपल मय स्टाप, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वा० ) डॉक्टर पी० सी० दीपन, नवरत्न सोनी, डॉक्टर सुरेन्द्रसिह चौधरी (आयुवे॔द), नरेश सोनी, जेठाराम चौधरी उपस्थित रहे

मतगणना से पहले कांग्रेस की तैयारी..!!

कांग्रेसी नेता साध रहे निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क, अन्य दलों और निर्दलीयों से संपर्क कर रहे कांग्रेसी नेता, अन्य दलों और निर्दलीयों से बातचीत का दौर जारी

✍🏻 विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को

मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, 7 विधानसभाओं के मतगणना एजेंट को एंट्री के लिए बनाये दो प्रवेशद्वार, मतगणना के समय आरओ के साथ पर्यवेक्षक भी रहेंगे मौजूद, ECI के विशेष पर्यवेक्षक की मतगणना स्थल पर रहेंगे मौजूद, ECI ने राजस्थान में एक मात्र बाड़मेर में लगाया है मतगणना में विशेष पर्यवेक्षक

जयपुर : चुनाव खत्म अब प्रदेश में महंगी होगी बिजली !

बिजली रेट बढ़ाने की तैयारी में डिस्कॉम कंपनियां, IRF में 20% तक वृद्धि की याचिका लगाएगी डिस्कॉम कंपनियां, 76 हजार करोड़ का घाटा बता रही हैं बिजली वितरण कंपनियां, मुफ्त बिजली, फ्यूल सरचार्ज माफी योजनाओं से सालाना 26 हजार करोड़ का बताया जा रहा घाटा

विधानसभा आम चुनाव-2023
चुनाव कार्यो में लम्बित भुगतान का दावा 10 दिसम्बर तक कर सकते हैं
अजमेर, एक दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान विभिन्न कार्यो यथा वाहन किराया, पेट्रोल एवं डीजल, फर्मो के बिल, पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के टीए एवं डीए बिल जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर आॅफिसर एवं अतिरिक्त अन्य किसी अधिकारी एवं कार्मिक की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी हो एवं नियमानुसार यात्रा भत्ता देय हो तो अपना भुगतान दावा सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रकोष्ठ प्रभारी को 10 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से जमा कराए। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी प्राप्त बिलों की जांच एवं प्रमाणित कर पत्रा के साथ चुनाव की लेखा भुगतान प्रकोष्ठ एवं कार्यालय की लेखा शाखा को तुरन्त भिजवाए। इससे सम्बन्धित को भुगतान की कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रकोष्ठ प्रभारी यह सुनिश्चित करे कि उनसे सम्बन्धित समस्त बिल एवं भुगतान दावा प्राप्त
उर्स मेला-2024
उर्स मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक 11 दिसम्बर को
अजमेर, एक दिसम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री परसाराम ने बताया कि उर्स मेला-2024, 812वाॅ उर्स के अवसर पर प्रबन्धन एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं पाक जायरीनों के आगमन के सम्बन्ध में विचार विमर्श के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में 11 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।

ACB ने चितौड़गढ़ के राशमी क्षेत्र की जड़ाना पंचायत के सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू को 2 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप

ACB के ASP कैलाश सांदू के नेतृत्व में की जा रही

पेंशनर के जीवित प्रमाण पत्र देने की अंतिम दिनांक अभी की 31 दिसंबर तक
मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली..
मिजोरम में 4 दिसंबर को होगी मतगणना

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें