गाय हमारी माता है गऊ कशी करना बंद करो
1 min read
गाय हमारी माता है गऊ कशी करना बंद करो
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
कान्हा गौशाला जनवा
शंकरगढ़ में नगर निगम प्रयागराज से पशुओं को यहा लाकर छोड़ा जाता है लेकिन जब आज पशुपालन के लोग अपने जानवर को देखने आये थे तो यहां बीसों गाय मरने की अवस्था में हैं जब जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो कोई ढंग से उतर नहीं दे पाया साथ में शहर उत्तरी से विधायक प्रत्याशी संदीप यादव लाल साहब यादव मुलायम यादव राज करन सिंह सूरज यादव संजय सिंह तोमर आदि लोग धरने पर बैठे हैं जब तक जिम्मेदार अधिकारी आकर यहा मामला नहीं समझते तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे
