November 6, 2025 22:17:15

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना संग्रामगढ़

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*जनपद प्रतापगढ*

*चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना संग्रामगढ़)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कल दिनांक 24.12.2023 की जनपद के थाना संग्रामगढ़ के उ0नि0 श्री अमित सिंह व उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के महासिनपुर गंगा एक्सप्रेसवे पुलिया के पास से 01, अभियुक्त रमेश याादव पुत्र मथुरा यादव नि0ग्राम सहजनी चण्डलिया थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट अंकित के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 03 और मोटर साइकिलों को थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के अर्रो नहर पुलिया के पास खंडर से बरामद किया गया। उक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में *थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 276/23 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
रमेश याादव पुत्र मथुरा यादव नि0ग्राम सहजनी चण्डलिया थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

*आपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0 245/15 धारा 41, 411 भादवि थाना डीह जनपद रायबरेली।
02. मु0अ0सं0 440/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उंचाहार जनपद रायबरेली।
03. मु0अ0सं0 443/23 धारा 457, 380 भादवि थाना सलवन जनपद रायबरेली।

*पूछताछ का विवरण* गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस चोरी की है पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट को बदल दिया है, जिसे हमने थाना जेठवारा के डेरवा बाजार से चोरी किया तथा अन्य 03 मोटर साइकिल को भिन्न-भिन्न जगह से चोरी किया है, मोटर साइकिल को चोरी कर उनका नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते हैं तथा मिले पैसे से अपना खर्च चलाते हैं।

*बरामदगी*
01. 02 एचएफ डीलक्स हीरो मोटर साइकिल ।
02. अपाचे मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट।
03. चोरी की 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल

*पुलिस टीम* उ0नि0 श्री अमित सिंह व उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव मय हमराह मु0 आरक्षी कमलाशंकर दुबे, आरक्षी धनंजय श्रीवास्तव, आरक्षी अतुल सिंह, आरक्षी दिनेश चौहान, आरक्षी केवल साहू थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें