गौहनीया शनिवार ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल में वार्षिक दो दिवस खेलकूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ताज क्रिकेटर
1 min read
लालापुर प्रयागराज
गौहनीया शनिवार ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल में वार्षिक दो दिवस खेलकूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ताज क्रिकेटर
निहाल द्विवेदी सन ऑफ राजू द्विवेदी खिलाड़ी के सिर पर सजा दो दिवस प्रतियोगिता के मुख्य अतीत अरविंद पांडे रहे छात्रों को संबोधित करते करते हुए उन्होंने
कहा कि नियंत्रण प्रतियोगिता होने से स्थानी प्रतियोगिता का विचार का असर पड़ता है और साथ ही श्रेष्ठ खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता है
100मीटर वर्ग दौड़ निहाल द्विवेदी प्रथम स्थान प्राप्त किया दो दूसरा कबड्डी में प्रथम स्थान
प्राप्त किया प्रबंधक गौरव पांडे द्वारा पुरस्कार मेडल दिया गया निहाल द्विवेदी को हुआ
प्रधानाचार्य शैली द्विवेदी द्वारा निहाल द्विवेदी को पुरस्कार दिया गया
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
