कोहरा होने के कारण व्यापार, परिवहन एवं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना
1 min readशंकरगढ़ प्रयागराज में बड़ा सर्दी का कहर भारी कोहरे से यातायात में हो रही दिक्कत
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता
शिवेंद्र त्रिपाठी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी शंकरगढ़ प्रयागराज
थाना_शंकरगढ़, अन्तर्गत सुबह कोहरा होने के कारण व्यापार, परिवहन एवं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,
कोहरे के कारण व्यापार यातायात वां बच्चों को स्कूल प्रांगण में उच्च व्यवस्थाएं हो रही है ठप ठंड के मौसम में बदलाव कर दिया है कि सुबह-सुबह छोटे छोटे पहलुओं बच्चे को निपूण बनने के लिए भेजना पड़ेगा है एक सप्ताह ठंडा मौसम विभाग है आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है
