अनुसूचित जाति-जनजाति के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा
1 min read
अनुसूचित जाति-जनजाति के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।
लालापुर प्रयागराज
डॉ संगम मिश्र
मेजा- करछना विधान सभा के अकोढा ग्राम में अनुसूचित जाति-जनजाति का महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र ने कहा!मैं यमुनापार की जनता की सेवा का संकल्प लेकर आया हूं। दलित शोषित वंचितों की सेवा करने आया हूं । डॉ मिश्र ने उज्ज्ला योजना, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से हो रहे लाभ के विषय में लोगों को अवगत कराया। बहुत बड़ी संख्या में दलित समाज की आई महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ संगम मिश्र ने कहा मोदी सरकार महिलाओं को राजनीति में व सरकार में भागीदारी देने के लिए कृत संकल्प है। संसद से एक तिहाई महिला आरक्षण का बिल पास कराया है। डॉ संगम मिश्र ने कहा यह बड़े गर्व की बात है कि आज हमारे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी आदिवासी समाज से आती हैं। सभा में बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर डॉ संगम मिश्र ने कहा ! आपका समर्थन आशीर्वाद इसी प्रकार रहा तो, लोकसभा 2024 के चुनाव में 400 सीटों से ज्यादा सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी एक नया इतिहास बनाएगी।क्षेत्र में लोगों को सड़क, पानी, नाली एवं पशुओं से आ रही कठिनाइयों की जानकारी मुझे है । इस विषय में मैं उच्च अधिकारियों से मिल कर शीघ्र ही समस्या के समाधान का प्रयास करूंगा। दलित महासम्मेलन के संयोजक दिलीप शुक्ल ने डॉ संगम मिश्र द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे दलित,शोषित,वंचित के प्रति कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोई भी दलित शोषित वंचित अपने सुख-दुख में हमेशा डॉ. संगम मिश्र को याद करता है, तो डॉ संगम स्वयं उनके सुख-दुख में सदैव उपस्थित रहते हैं, और यथाशक्ति सहायता प्रदान करते हैं। मंच का संचालन करते हुए शंकरदेव त्रिपाठी एडवोकेट ने संसदीय क्षेत्र में डॉ. संगम मिश्र द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की पूरे यमुनापार क्षेत्र में स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से हजारों लोगों को आंखों का चश्मा एवं दवाइयां लगातार वितरित की जा रही हैं। सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रयागराज के डायरेक्टर एस.के. तिवारी ने खेलो इंडिया के सपनों को साकार करने के लिए डॉ संगम मिश्र द्वारा जमुनापार क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने व उत्साह वर्धन करने के लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों से मिलते रहते हैं एवं खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते हैं।दलित महासम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक राजारामल चौधरी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। दलित महासम्मेलन में मुख्य रूप से शोभा लाल,स्वामीनाथ मास्टर,रामधन,महंगू मिस्त्री,किशन हेला,सुरेश कुमारआदिवासी,अकबालीभारतीय,राजबहादुर, तारा देवी,मंजू हरिजन,गीता देवी प्रजापति,मोहनलाल, राकेश भारतीय,अमरेश मिश्र, विजय प्रकाश, आकाश निषाद, विकास मारकंडे व अन्य बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
