हेल्थ इंडिकेटर डैश बोर्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का नाम जनपद में प्रथम रैंक।

हेल्थ इंडिकेटर डैश बोर्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का नाम जनपद में प्रथम रैंक।
उमेश चंद सोनी
उरुवा प्रयागराज। उरुवा में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के हेल्थ इंडिकेटर डैशबोर्ड में जनपद में प्रथम रैंक पर रहा । मुख्यतः 14 इंडिकेटर पर स्वाथ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा प्रत्येक माह स्टेट से होती है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर की रैंक पूरे वित्तीय वर्ष में प्रत्येक माह सदैव टॉप तीन पर रही और पूरे वित्तीय वर्ष (1अप्रैल 21 से मार्च 2022 तक) में प्रथम रैंक पर रही । 14 इंडिकेटर में गर्भवती महिलाओं , परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं, बच्चों के टिकाकरण , एचआईवी टेस्टिंग , टीबी नोटिफिकेशन , आशा भुगतान की उपलब्धि के आधार पर रैंक का निर्धारण होता है इस कार्य मे ब्लॉक के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है । ब्लॉक के बीपीएम आशीष द्विवेदी ने बताया की अधीक्षक के नेतृत्व में उरुवा ब्लॉक की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है कुशल प्रबंधन की वजह से यह गौरवमय उपलब्धि ब्लॉक को प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि में समस्त स्टाफ द्वारा अधीक्षक के नेतृत्व में अच्छा कार्य किया है ।