अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कर मनाया दीप उत्सव
1 min read
पंडित दीनदयाल उपाध्याय
नगर भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा अखबार सेंटर पर अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कर मनाया दीप उत्सव श्री रामचंद्र जी का जयकारा लगाकर वह प्रसाद वितरण कर मनाया गया संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया का जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया चौरसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म वासियों के 500 वर्षों के बलिदान व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास पर यह शुभ दिन प्राप्त हुआ है श्री रामचंद्र जी अपने जीवन में बहुत ही कष्ट उठाए हैं गधवा के मालिक के ताना सुनने पर मां सीता को त्याग दिया कभी भी विपत्तियां से घबराएं नहीं शांति व न्याय के मार्ग पर चलते रहे उनके आदर्शों को अपने की आवश्यकता है इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया , विजय जायसवाल ,अमित कुमार शर्मा ,कमलेश विश्वकर्मा, बच्चन राम ,कयामुद्दीन अंसारी ,राजेश सिंह संजय सिंह ,अजय जायसवाल, त्रिपुरारी यादव, मदन यादव गुड्डू जायसवाल ,आनंद गुप्ता आदि लोग थे।
AIN भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs