प्रभु राम के मंदिर पुनर्स्थापना के अवसर पर निकाली गई भव्य रामरथ यात्रा
1 min read
प्रभु राम के मंदिर पुनर्स्थापना के अवसर पर निकाली गई भव्य रामरथ यात्रा।
AINभारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
जारी बाजार कौंधियारा रोड़ परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात जारी बाजार से गडैया तक निकाली गई भव्य रामरथ शोभायात्रा। पूरे विश्व में जहां अयोध्या में राममंदिर के पुनर्स्थापना के अवसर पर रामभक्त हर्षोल्लास से सराबोर है। वहीं कौंधियारा कस्बे के लोगों ने सामूहिक रूप से मनमोहक राम रथयात्रा की झांकी निकालकर कौंधियारा बाजार में स्थित शिव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन करके प्रसाद वितरण कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर ,मंण्डल अध्यक्ष कौंधियारा शिवप्रसाद केसरवानी जी सुशील शुक्ला, विरेन्द्र जायसवाल,राम कैलाश पाण्डेय,सुरेश जी, सोनी पंण्डीत बेदा चार्य , गजेन्द्र पाण्डेय,सहित हजारों रामभक्त मौजूद रहे।