ग्राम सभा सोनवै सिद्धनाथ जो की महादेव का मंदीर एक प्रसिद्ध मंदीर पर लगी शोलर लाइट हुई खराब
1 min read
लालापुर प्रयागराज
ग्राम सभा सोनवै सिद्धनाथ जो की महादेव का मंदीर एक प्रसिद्ध मंदीर पर लगी शोलर लाइट हुई खराब
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
जहा काफी संख्या में भक्त रोजाना शाम को करते हैं पूजा और अर्चना
प्रसिद्ध मंदीर होने के साथ विधा मंदीर भी वही है जहा भक्त और बच्चों को हो रही समस्या
खराब शोलर लाइट को देखने वाला कोई नही
यह मामला जनपद प्रयागराज बारा छेत्र जो कि विधायक वाचस्पति का छेत्र है के अंतर्गत ग्राम सभा सोनवै का है जहां पर विधायक निधि से शोलर लाईट लगाया गया जो कि बीते अभी कुछ ही महीने लगे हुए की चारों लाइट खराब हो गई है यह सोनवै सिद्धनाथ मंदिर के पास में लगा है जहां पर काफी संख्या में भक्त रोजाना पूजा अर्चना किया करते हैं इसके साथ ही साथ वह चौराहा भी है जो की तहशील बारा को जोड़ती है और एक रास्ता सुंदर पुर गाँव को जाती है इसके साथ ही ~साथ~ उसके पास में प्राथमिक विद्यालय सोनवैतथा राजकीय विद्यालय भी उससे लगा हुआ है विधायक निधि से यह सोलर लाईट तो लग गया है लेकिन इसकी देखरेख और बनाने वाले नहीं ध्यान देते हैं अगर ऐसे ही रहा तो इतने पैसे खर्च करके सोलर लाईट लगवाने का क्या लाभ
