क्यों टिकैत को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जानिए वजह।

क्यों टिकैत को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जानिए वजह।
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को पद से हटाया गया। वहीं बात करे उनके भाई नरेश टिकैत की तो उनको भी अध्यक्ष पद से बाहर कर दिया गया है। किसान यूनियन का एक बड़ा चेहरा साथ ही प्रवक्ता रहै राकेश टिकैत को बीकेयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। किसानों की मांग और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ते थे। जो जानकारी सामने निकलकर आई उससे यह साफ पता चलता है कि संगठन टिकैत परिवार से नाराज था और राकेश टिकैत की गतिविधियों से भी किसान गुस्से में थे. वहीं, टिकैत परिवार से जुड़े लोगों ने संगठन में दरार पड़ने के भी संकेत दिए हैं.भाकियू के संस्थापक दिवंगत चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार 15 मई को लखनऊ स्थित गन्ना किसान संस्थान में बीकेयू नेताओं की बड़ी बैठक हुई, जिसमें टिकैत बंधुओं के खिलाफ ये फैसला लिया गया। नरेश टिकैत की जगह राजेश सिंह चौहान को बीकेयू का अध्यक्ष बनाया गया है।
रिपोर्ट विशाल चौबे