उत्तराखंड के हल्द्वानी मे सरकार द्वारा अवैध निर्माण हटाने का कार्य
1 min read
उत्तराखंड के हल्द्वानी मे सरकार द्वारा अवैध निर्माण हटाने का कार्य किया गया जिसमें वहां के मस्जिदों पर बुलडोजर चलाई गई जिसमें वहां के मुसलमान आक्रोशित होकर के पुलिस प्रशासन पर पथराव किया और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया आग लगाई गई और पुलिस प्रशासन के थानों में भी आग लगाई गई की जिससे सरकारी अफसर पर भी पथराव किया गया जिससे काफी गंभीर चोटे भी आई यह सब हालात देखते हुए उत्तराखंड मैं कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां पर भारी मात्रा में पी ए सी बल तैनात की गई सी आर पी एफ बल तैनात किया गया है और वहां पर उपादरियों को तुरंत देखते ही गोली मारने का C M धामी साहब द्वारा आदेश दिया गया है वहां के डीएम साहिबा ने भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है यह सब देखते हुए C M साहब द्वारा आज मीटिंग भी बुलाई गई है जिसमें बड़े अफसर भी वहां मौजूद है AiN Newz पत्रकार रुपेश गिरी
