November 6, 2025 09:02:20

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’की ओर से सनातन संस्था का ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ पुरस्कार देकर सम्मान!

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*सनातन संस्था की प्रेस विज्ञप्ती !*

दिनांक: 16.02.2024

वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’की ओर से सनातन संस्था का ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ पुरस्कार देकर सम्मान!

*देहरादून* – ‘वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’की ओर से देशभर में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं हिन्दुत्व के क्षेत्र में समर्पित भाव से उल्लेखनीय कार्य करनेवाले मान्यवर व्यक्ति एवं संस्था को सम्मानित किया गया । इस समारोह में उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के भूतपूर्व राज्यपाल श्री. भगतसिंह कोश्यारी के हस्तों सनातन संस्था को ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ (पिलर्स ऑफ हिन्दुत्व) पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक ने यह पुरस्कार स्वीकारा । यह सम्मान समारोह देहरादून (उत्तराखंड) में सांस्कृतिक विभाग के ऑडिटेरीयम में संपन्न हुआ । इस अवसर पर ‘देवभूमि रत्न पुरस्कार’ एवं ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ पुरस्कारों का वितरण किया गया । ‘वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’की अध्यक्षा डॉ. वैदेही ताम्हणजी ने संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया था ।

इस अवसर पर श्री. अभय वर्तक ने पुरस्कार स्वीकारते हुए ‘वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’ एवं अध्यक्षा डॉ. वैदेही ताम्हण का सनातन संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया । वे आगे बोले कि सनातन संस्था एकमात्र ऐसी संस्था है, जो संतों के मार्गदर्शनानुसार अध्यात्म पर सखोल शोधकार्य करती है । सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी ने सनातन संस्था की स्थापना की । उन्होंने अध्यात्म के विविध विषयों पर 364 से भी अधिक ग्रंथ 13 भाषाओं में प्रकाशित किए हैं । आप सनातन के आश्रम को भेट देकर अध्यात्म पर हो रहे शोधकार्य का अवश्य लाभ लें ।

डॉ. भगतसिंह कोश्यारी ने वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’ एवं उसकी अध्यक्षा डॉ. वैदेही ताम्हण के विषय में बोले, ‘‘भारतभर के विविध राज्यों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं हिन्दुत्व के क्षेत्र के मान्यवरों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया, इसके लिए व्यापक शोधकार्य की आवश्यकता होती है । उनका यह कार्य प्रशंसनीय है । उनके समान वेदों की शिक्षा देनेवाली अनेक संस्थाओं की आज आवश्यकता है ।

इस समारोह में श्री. भगतसिंह कोश्यारी के साथ श्री सतपाल महाराज, श्री. तीरथ सिंह रावत, श्री हरी चैतन्य पुरी महाराज, डॉ. उमाकानंद सरस्वती महाराज एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे की प्रमुख उपस्थिति थी । इस अवसर पर श्री सतपाल महाराज, श्री. चंडी प्रसाद भट, स्वामी दिनेशानंद भारती, मधु भट, कुसुम खंडवाल, उर्मि नेगी, आइ.ए.एस्. डॉ. आशीष चौहान, कर्नल डी.एस्. बर्तवाल, डॉ. यशवीर सिंह एवं लेफ्टनंट जनरल जयवीर सिंह नेगी, इन मान्यवरों को ‘देवभूमि रत्न पुरस्कार’ प्रदान किए गए । इसके साथ ही सनातन संस्था सहित स्वामी श्री हरि चैतन्य महाराज, भाजपा के सांसद श्री. गोपाल शेट्टी, श्री. गोलंदे महाराज, श्री. उद्बोध महाराज पैठणकर, श्री. अतुल जेसवानी, श्री. प्रदोष चव्हाणके, गीता प्रेस एवं कुर्माग्राम आश्रम को ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ (पिलर्स ऑफ हिन्दुत्व) पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

आपका विनम्र,
*श्री. चेतन राजहंस,*
प्रवक्ता, सनातन संस्था,
(संपर्क क्र.: 7775858387)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें