बैगा आदिम जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ द्वारा 5000 की सहायता प्रदान की गई ।
1 min read
बैगा आदिम जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ द्वारा 5000 की सहायता प्रदान की गई ।
मंडला मध्य प्रदेश
ग्राम कोसमन घाट ग्राम पंचायत गुड़ा अंजनिया जनपद पंचायत बिछिया की घटना को प्रकाश में लायाl परिवार के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि पीड़ित व्यक्ति जलाऊ लकड़ी के लिए जंगल गये थेl लकड़ी को बांधने के लिए बंधनी रस्सी को तोड़ते/खींचते समय अचानक बड़ा पत्थर पैर पर गिर गया जिससे पैर की हड्डी टूट गईl जिससे चलने फिरने असमर्थ थेl जिससे हरि सिंह घर नहीं पहुँचा तो घर के लोगों ने ढूँढना शुरू किया तो जंगल में मिलेl तत्पश्चात श्री हरि को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गयाl तभी पीड़ित परिवार समाज सेवी समीर वाजपेयी के सम्पर्क में आये और वाजपेयी के द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से जिले के समाजसेवियों एवं जिला प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई गई पर जिला चिकित्सालय में सीमित संसाधनों के चलते श्री हरि सिंह का पैर का ऑपरेशन/उपचार नहीं हो सकाl तभी आदिवासी महापंचायत गढ़ा मंडला एवं निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी के सहयोग से योगिराज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर मंडला में पैर के ऑपरेशन हेतु भर्ती किया गयाl जैसे ही बैगा आदिम जनजाति समाज, विकास एवं कल्याण संघ के प्रकाश में यह घटना आया तो समाज ने भी अपने दायित्व समझते हुए पीड़ित के उपचार हेतु ₹ 5000( पांच हजार) रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई तथा संगठन के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भारतिया एवं जिला अध्यक्ष कमल भारतिया द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई तथा ईश्वर से पीड़ित के जल्दी स्वस्थ होने की कामनाएं की गई*
*जानकारी के अनुसार श्री हरि सिंह भारतिया (चल्हनिया) का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया हैl जिसके लिए बैगा समाज की ओर से समस्त योगिराज अस्पताल प्रबंधन, समाज सेवी एवं माननीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभारl*