May 20, 2024 21:06:50

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मदरसे में पढ़ने आए बिहार के बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित चाइल्ड केयर सेंटर भेजा

1 min read

मदरसे में पढ़ने आए बिहार के बच्चों को पुलिस ने चाइल्ड केयर सेंटर भेजा

झूंसी / अंदावा टोयटा एजेंसी के पीछे बाग में बड़ी संख्या में छोटे बच्चों को आराम करते देख कर ग्रामीणों द्वारा शक के आधार पर, पीआर वी 112 को सूचित किया गया। खबर को संज्ञान में लेते हुए पीआरवी वैन बाग में पहुंच कर सूचना के आधार पर जांच में जुट गई । साथ ही संबंधित थाना सराय इनायत को सुचित किया। इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय द्वारा मैके पर पहुंच कर छानबीन किया तो वह कुल तीस छोटे बच्चे मिले, जानकारी के आधार पर सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं। जो डीसीएम में बैठकर धूमनगंज स्थित किन्हीं दो मदरसों में पढ़ने जा रहे थे इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय द्वारा बच्चों के अभिभावकों से बात करने पर पता चला कि सभी अपने माता-पिता की सहमति से मदरसों में पड़ने जा रहें हैं। जांच में यह भी पता चला कि इसके पुर्व में बारह बच्चे यहां आ कर जा चुके हैं। एहतियातन सभी बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को सौंप दिया गया है। साथ ही इस विषय को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है पुलिस को शक है की, कहीं यह बच्चों की तस्करी या अन्य किसी प्रकार की घटना से संबंधित मामला तो नहीं। इसका पूरा ध्यान रखते हुए समस्त बिंदुओं पर ध्यान देते हुए चाइल्ड केयर में बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है देखना है कि बच्चों के अभिभावक बच्चों को लेने उपस्थित होते हैं या नहीं क्या यह किसी अन्य प्रकार का तो मामला नहीं है। क्षेत्र के मदरसों में इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था कब से चल रही है । क्या अन्य भी मदरसे में इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही है । इन सभी पहलुओं पर पुलिस प्रशासन जांच में जुटी है। खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे सुरक्षित चाइल्ड केयर सेंटर को सुपुर्द कर दिए गया है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!