May 20, 2024 18:14:01

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सीपी ने परखी चुनाव की तैयारी बोले अफसर कर लें रिव्यू. नहीं होनी चाहिए कोई कमी

1 min read

*वाराणसी :- सीपी ने परखी चुनाव की तैयारी बोले अफसर कर लें रिव्यू. नहीं होनी चाहिए कोई कमी*

*वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल* (varanasi Police commissioner Mohit agrawal) ने मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बाबत जानकारी ली। वहीं जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

~~~~~~~~~~~~

उन्होंने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट *(sector majistrate) के साथ *(Ploing station)* का भ्रमण कर चुनाव की तैयारियों का रिव्यू कर लें। निर्वाचन को निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराना हमसभी की जिम्मेदारी है। कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रूट चार्ट और क्षेत्र का मैप अपने पास रखें, ताकि कोई समस्या न होने पाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी मतदान केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें, कि बूथ पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, छाया आदि की व्यवस्था है। इस दौरान अवांछनीय तत्वों पर भी नजर रखी जाए। बल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें।
~~~~~~~~~~~~

सीपी ने कहा कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं इकट्ठा करें। वहीं सूचनाओं का आदान-प्रदान भी त्वरित रूप से किया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती विधानसभावार की गई है। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, उका संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करें।

——————–
पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई
107/16 – 31266 व्यक्ति
151 – 1452 व्यक्ति
अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी – 57 अभियुक्तों से 124.476 किलो गांजा, 0.268 किलोग्राम हेरोइन, 0.268 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ
अवैध शराब की बरामदगी – 268 व्यक्तियों से 4303 लीटर देशी शराब, 234 लीटर अंग्रेजी शराब
अवैध शस्त्र/ कारतूस की बरामदगी – 64 शस्त्र/75 कारतूस
गुंडा एक्ट/गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई – 164 व्यक्ति
लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए- 7376 व्यक्ति

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!