यमुनानगर बारा में युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, सिर पर चोट के गहरे निशान
1 min read
यमुनानगर बारा में युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, सिर पर चोट के गहरे निशान
प्रयागराज। थाना लालापुर क्षेत्र अंतर्गत ओठगी तरहार नहर की पुलिया से पांच सौ मीटर दक्षिण शंकरगढ़ मार्ग पर एक युवती की लाश पड़ी देखी गई। जिससे आस पास के गांवों में सनसनी फ़ैल गई।
सुबह जब कुछ राहगीर उस रास्ते से निकले देखा तो एक युवती की लाश पड़ी थी दुपट्टे से उसका गला कसा एवं सिर पर चोट के गहरे निशान दिख रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ संतलाल सरोज, थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने युवती का शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई तो पता चला कि ये
युवती का नाम माया/ मूलचंद सरोज
उम्र 20 वर्ष निवासी जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल के आसपास बड़े ही गहनता से जांच पड़ताल की गई।
थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा
हो जायेगा। घटनाओं का अड्डा बन चुका है ये पहाड़ इसके पहले भी एक
ही परिवार की तीन लाशें खदान में पड़ी देखी गई थी। लोगों को शंकरगढ़
आने जाने का ये इलाका बहुत सूनसान पड़ जाता है अन्य कोई मार्ग
नहीं है। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि घटना से संबंधित
लोग जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज