जनपद चन्दौली में कल से शुरू होगा नामांकन

जनपद चन्दौली में कल से शुरू होगा नामांकन…
नामांकन को लेकर कलेट्रेट परिसर में तैयारी पूरी।
डीएम चन्दौली ने पीसी कर दी जानकारी।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशी करेंगे नामांकन।
कलेट्रेट परिसर के बाहर लगाया गया बैरिकेडिंग।
सीसी टीवी कैमरे से लैस हुआ कलेट्रेट परिसर।
प्रत्याशी को मिलाकर 5 लोगों के कलेट्रेट परिसर में जाने की अनुमति।
7 से लेकर 14 मई तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया।
शनिवार और रविवार रहेगा बंदी।
चन्दौली में सातवें चरण में होगा मतदान।