आंधी-तूफान के बाद दिल्ली पुलिस को पहुंचे 409 कॉल्स, पेड़ उखड़ने की ही 152 शिकायतें, दो की मौत
1 min read
आंधी-तूफान के बाद दिल्ली पुलिस को पहुंचे 409 कॉल्स, पेड़ उखड़ने की ही 152 शिकायतें, दो की मौत
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बीती रात धूल भरी आंधी का लोगों को सामना करना पड़ा. उसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. इससे दिल्ली वालों को एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली तो लेकिन दूसरी तरफ भवन और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत और 23 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के पास 409 इमरजेंसी कॉल कर लोगों ने पेड़ व भवन गिरने सहित मौत की सूचनाएं दी. दिल्ली वालों से पुलिस को पेड़ उखाड़ने से संबंधित 152 कॉल, भवन क्षति से संबंधित 55 कॉल और बिजली व्यवधान से संबंधित 202 कॉल प्राप्त हुईं. पेड़ उखड़ने से 6 घायल और 2 की मौत हुई. इसी तरह इमारत क्षतिग्रस्त होने से 17 लोगों के घायल होने की सूचना है.।